पूर्व मध्य रेल को मई तक 5436 करोड़ रुपये की आय, माल लदान में 3.53% की बढ़ोतरी

KK Sagar
1 Min Read

चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के मई माह तक पूर्व मध्य रेल ने कुल 5436 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में प्राप्त 5362 करोड़ रुपये की तुलना में 1.36 प्रतिशत अधिक है। इस वृद्धि में माल ढुलाई, यात्री यातायात और विविध स्रोतों से हुई आमदनी शामिल है।

पूर्व मध्य रेल ने इस अवधि में कुल 35.52 मिलियन टन माल का लदान किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.53 प्रतिशत अधिक है। माल लदान से रेलवे को 4507 करोड़ रुपये की आय हुई।

वहीं यात्री यातायात से रेलवे को 828.62 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले साल मई तक की तुलना में 4.96 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। इसके अलावा, विविध मदों से 43.57 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।

रेलवे की इस वित्तीय उपलब्धि को रेलवे प्रबंधन ने सेवा, दक्षता और संसाधनों के बेहतर उपयोग का परिणाम बताया है। पूर्व मध्य रेल भविष्य में भी राजस्व वृद्धि के लिए प्रयासरत रहेगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....