पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, यात्री सुविधा व संरचना विकास कार्यों में तेजी के निर्देश

Uday Kumar Pandey
1 Min Read

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को मुख्यालय स्थित सभागार में विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सभी पाँचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

बैठक में महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं और आधारभूत संरचना से जुड़ी परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने रेलवे ट्रैक के समुचित रख-रखाव को प्राथमिकता देने और एसेट्स फेल्योर की घटनाओं में कमी लाने पर जोर दिया।

महाप्रबंधक ने सभी मंडलों को विशेष टिकट जांच अभियान और संरक्षा ड्राइव चलाने के निर्देश दिए। साथ ही, रेलवे ट्रैक पर कैटल रन ओवर व मैन रन ओवर की घटनाओं को रोकने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान माल लदान और राजस्व वृद्धि से जुड़े प्रयासों पर भी व्यापक चर्चा हुई। महाप्रबंधक ने सभी संबंधित अधिकारियों को आरओबी/आरयूबी और स्टेशन पुनर्विकास कार्यों में तेजी लाने का स्पष्ट निर्देश दिया।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।
error: Content is protected !!