HomeDhanbadRailwayIndian Railways: महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने अब तक...

Indian Railways: महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने अब तक चलाईं 757 स्पेशल ट्रेनें

मिरर मीडिया, संवाददाता: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में अब तक कुल 757 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा चुका है।

प्रयागराज के लिए 58 कुंभ स्पेशल ट्रेनें

पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से प्रयागराज के लिए अब तक कुल 58 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है। इनमें प्रमुख स्टेशन और ट्रेनें इस प्रकार हैं:

  • पटना जं: 21 ट्रेनें
  • गया: 20 ट्रेनें
  • मुजफ्फरपुर: 04 ट्रेनें
  • जयनगर: 03 ट्रेनें
  • दरभंगा, रक्सौल, सहरसा, धनबाद: 02-02 ट्रेनें
  • किउल एवं बरौनी: 01-01 ट्रेनें

इसके अलावा, अन्य रेलवे से खुलकर पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए प्रयागराज जाने के लिए 85 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया गया है।

पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों के लिए 387 कुंभ स्पेशल ट्रेनें

प्रयागराज और उसके आसपास के स्टेशनों से यात्रियों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने कुल 387 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया, जिनमें शामिल हैं:

  • डीडीयू के लिए: 111 ट्रेनें
  • गया के लिए: 78 ट्रेनें
  • सासाराम के लिए: 11 ट्रेनें
  • धनबाद के लिए: 13 ट्रेनें
  • पटना के लिए: 42 ट्रेनें
  • दानापुर के लिए: 34 ट्रेनें
  • बक्सर के लिए: 31 ट्रेनें

डीडीयू स्टेशन से 227 कुंभ स्पेशल ट्रेनें संचालित

प्रयागराज और आसपास के विभिन्न स्टेशनों से डीडीयू स्टेशन तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीडीयू से विभिन्न स्टेशनों के लिए कुल 227 कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया, जिनमें शामिल हैं:

  • डीडीयू से गया: 100 ट्रेनें
  • डीडीयू से दानापुर: 38 ट्रेनें
  • डीडीयू से बक्सर: 69 ट्रेनें
  • डीडीयू से पटना: 08 ट्रेनें

महाकुंभ में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

चैनल से जुड़े:

  • शर्मा और चौधरी की जुगलबंदी से चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश, डेढ़ करोड़ के शराब ज़ब्त, 3 गिरफ्तार
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular