पूर्वी सिंहभूम: उपायुक्त ने हूल दिवस पर सिदो-कान्हू को किया नमन, बोले- ‘हूल विद्रोह ने स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी’

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : हूल दिवस के अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा भूइंयाडीह स्थित वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध प्रारंभ हुआ हूल विद्रोह आजादी की जंग का एक अहम अध्याय है, जिसमें आदिवासी वीरों-वीरांगनाओं ने बलिदान देकर राष्ट्रप्रेम की मिसाल कायम की।

उपायुक्त ने कहा कि सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो जैसे असंख्य वीर बलिदानियों के त्याग, साहस और नेतृत्व से प्रेरणा लेकर हमें सामाजिक समरसता, न्याय और समानता की दिशा में निरंतर कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें स्मृति कराती है कि देश की आजादी के लिए हमारे झारखण्ड के असंख्य वीरों ने अपना बलिदान दिया है, उस बलिदान का आदर हमें करना है और जिस प्रकार से एक न्यायपूर्ण देश की अवधारणा उन्होंने रखी थी, उस दिशा में आगे कार्य करते रहना है।

Share This Article