मिरर मीडिया : धनबाद जिला के निरसा विद्यानसभा अन्तर्गत ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक बीसी सिंह द्वारा शुक्रवार की सुबह मुगमा ऑफिसर्स क्लब स्थित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन शिलापट्ट का अनावरण फीता काटकर किया। वहीं महाप्रबंधक ने कोर्ट में जाकर बैडमिंटन खेला।

मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए उसे स्पोर्ट्स से जुड़ना चाहिए। ईसीएल के वेलफेयर मद से पुराना भवन को नया रूप देकर बैडमिंटन कोर्ट के रूप में विकसित किया गया है। इस कोर्ट की खूबी यही होगी कि इसका बेस लकड़ी का बनाया गया है। ताकि किसी खिलाड़ी को कोई चोट ना लगे। मौके पर विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। वही पूर्व में हुई आफिसर क्लब में दोस्ताना बैडमिंटन मैच में मुगमा इलेवन एवं जेसीसी इलेवन के बीच खेले गए मैच के खिलाड़ियों को महाप्रबंधक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।