मिरर मीडिया : news 11 भारत के मालिक अरुप की जमानत पर ग्रहण लग गया है। आपको बता दें कि जमानत मिलने के बाद भी अरूप चटर्जी अभी जेल में रहेंगे। दरअसल धनबाद पुलिस ने गबन के पुराने एक मामले में उन्हें बुधवार को रिमांड किया। धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
वहीं इसी क्रम में बंगाल पुलिस की एंट्री होती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल पुलिस एक पुराने केस को लेकर पहुंच गई। बंगाल की 24 परगना बागूहाटी थाने की पुलिस ने बारासात मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत का रुख किया और वहां से अरूप को पेश करने संबंधी प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर धनबाद जेल को भिजवा दिया।
इधर बारासात 24 परगना के एक दंडाधिकारी की अदालत ने वर्ष 2015 मे अरूप के विरुद्ध बागूहाटी थाने में दर्ज मुकदमे में अरूप चटर्जी को 25 जुलाई तक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी 24 परगना बारासात के समक्ष पेश करने का आवेदन जेल प्रशासन को दिया है।
अब न्यायिक प्रक्रिया के क्रम में यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि धनबाद कोर्ट से अनुमति के बाद ही अरूप को 24 परगना बारासात मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया जा सकेगा।
हालांकि अरूप को जमानत पर मुक्त करने संबंधी हाईकोर्ट का आदेश भी शाम 4: 30 बजे अवर न्यायाधीश राजीव त्रिपाठी की अदालत को पहुंच गया। जबकि अरूप चटर्जी को जिन दो विभिन्न मामलों में रिमांड किया गया है उन मामले में अरूप की जमानत पर गुरुवार को सुनवाई होनी है।