मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : शुक्रवार को ECRKU के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के साथ हाजीपुर मुख्यालय पहुंचे और प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बी के सिंह से मिले। मो ज़्याऊद्दीन ने धनबाद मंडल में पिछले तीन वर्षों से लंबित ट्रैकमेंटेनर्स के 10% लैटरल एंट्री की सूची को अपना अप्रूवल देने का आग्रह किया। बी के सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित फाईल मंगवाकर उसपर अपनी अनुशंसा अंकित कर दिया। इससे धनबाद मंडल के ट्रैकमेंटेनर्स के दूसरे विभाग में जाने का रास्ता साफ हो गया है।
विदित हो कि पिछले दिनों ECRKU ने धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा को रेलकर्मियों की विभिन्न लंबित मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपा था। ट्रैकमेंटेनर्स के 10% लैटरल एंट्री की प्रक्रिया तीन वर्ष पूर्व ही पूरी कर ली गई थी लेकिन प्रशासनिक बाध्यताओं के कारण सफल ट्रैकमैन को इंजिनियरिंग विभाग से चयनित विभाग में विरमित नहीं किया जा सका था। ईसीआरकेयू लगातार इस मामले पर आवाज उठाता रहा था। फिर भी लंबित मामलों का कोई समाधान नहीं निकलता देख ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आगे आंदोलन किए जाने की भी बात रखी गई।
मंडल प्रशासन ने ECRKU के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन से औपचारिक वार्ता के बाद लैटरल एंट्री के फाईल को मुख्यालय हाजीपुर भेज दिया। इसे आवश्यक अप्रूवल दिलाने के लिए मो ज़्याऊद्दीन स्वयं महामंत्री के साथ मुख्यालय पहुंचे और संबंधित अधिकारी से मिलकर ट्रैकमेंटेनर्स के 10% लैटरल एंट्री का रास्ता साफ करवा दिया। धनबाद मंडल में यह अनुशंसा आते ही चयनित 77 ट्रैकमेन्टेनर में से 60 सिगनल व टेलकम में, 7 टी आर डी में तथा 10 विद्युत सामान्य विभाग में पदस्थापित किए जाएंगे।
जानकारी देते हुए मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि ट्रेन लाईटिंग विभाग को विद्युत सामान्य में वापस सौंपने के मामले पर उन्होंने संबंधित उच्च अधिकारी प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता राजेन्द्र चौधरी से भी मुलाकात किया है। उनकी तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि मंडल स्तर पर जो भी समस्याएं हैं उनका जल्द निराकरण करते हुए संबंधित विभाग के रेलकर्मियों को राहत दी जाएगी।
यह भी पढ़ें –
- Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में, एसएसएलएनटी महिला कालेज में मतदान दलों को कराया गया गतिविधि आधारित प्रशिक्षण
- Dhanbad: बिना वैध चालान पत्थर चिप्स और बालू ढुलाई करते पांच वाहन जब्त, डीसी के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स ने की कार्रवाई
- Dhanbad Railway: धनबाद से सिंगरौली तक बिना टिकट धराये 2138 रेल यात्री, रेलवे ने वसूला साढ़े बारह लाख रुपये जुर्माना
- Election 2024: आदर्श आचार संहिता व विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चार जून की मध्यरात्रि तक पूरे धनबाद में लागू रहेगी निषेधाज्ञा, देखें किन्हें मिलेगी छूट
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।