मिरर मीडिया : झारखंड के रांची से एक बड़ी खबर है जहाँ लगातार ED की दबिश और छापेमारी के बाद अब ED को ही फर्जी केस में फंसाने की साजिश रची जा रही है। इस बात का ख़ुलासा ED द्वारा छापेमारी के बाद सामने आया। जहाँ कार्रवाई के बाद ED के अधिकारी भी आश्चर्य रह गए।
बता दें कि ED की छापेमारी के बाद यह ख़ुलासा हुआ कि जेल से ही गहरी साजिश रची जा रही थी। जिसमें ED के अधिकारी को फंसाने का प्लान था। इस दौरान CCTV जब खंगाली गई तो जेल के अंदर का रजिस्टर भी चेक की गई हालांकि इसमें गड़बड़िया जरूर मिली है।
होटवार जेल में ED को जाने के लिए भी कड़ी
मशक्कक्त करनी पड़ी। जबकि इस दौरान उनके हाथ कुछ नहीं लगा।
बता दें कि झारखंड में मनरेगा, जमीन, बालू, शराब, अवैध खनन घोटाले में ED ने कई बड़े और नामी गिरामी लोगों सहित बड़े अधिकारी, कारोबारी और सफेदपोश को अपने गिरफ्त में ले चुकी है। जिसके बाद से यह खेल शुरू हुआ। इसमें अधिकारी को जांच से हटाने की भी साजिश रची जा रही थी। जबकि ED को ही फर्जी केस में फंसाने की बड़ी साजिश का ख़ुलासा हुआ है। हालांकि इसके बाद अधिकारी को CISF की सुरक्षा प्रदान कर दी गई है।
वहीं आरोपी अब ED के गवाहों पर भी दवाब बना रहें हैं। प्रेम प्रकाश पर साजिश रचने का आरोप है। नक्सली हमले कराने का भी प्लान था। बहरहाल जिस प्रकार से आरोपियों की मदद की जा रही है आने वाले दिनों में इनकी मदद करने वालों पर भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।