आदित्यपुर में ईडी की कार्रवाई, होटल मधुबन में छापा

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : ईडी की टीम शुक्रवार को आदित्यपुर में कार्रवाई करने पहुंची। आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के फेज बी स्थित दोराबजी ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट, आशियाना स्थित आवास और परसुडीह मुंशी मोहल्ला स्थित फैक्ट्री ऑफिस समेत आवासीय ठिकानों पर छापेमारी की। दोराबजी ऑटो के मालिक जावेद के अलावा उनके पार्टनर के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।

आदित्यपुर के होटल मधुबन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापामारी की है। छापामारी में इडी ने मधुबन के मालिक सनोज कुमार और उनके मैनेजर के अलावा उनके अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि हाल के दिनों में कुछ होटलों में उनके निवेश के बारे में पता लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक खनन विभाग में हुए घोटाले में किसी ने होटल मधुबन के मालिक के साथ निवेश किया है, जिसको लेकर यह छापामारी की जा रही है। बताया जाता है कि इडी की टीम सुबह 7 बजे ही आदित्यपुर के होटल मधुबन में धावा बोल दिया। इसके बाद उन लोगों ने होटल के मालिक को वहां बुलवाया। उनके एक मैनेजर को भी बुलाया गया। इसके बाद एक कमरे में उन लोगों से पूछताछ शुरू की गयी। होटल में सामान्य तौर पर कारोबार चल रहा है। होटल नोवांटा भी उनका भी है। इसके अलावा रांची में भी एक होटल उपरोक्त लोगों ने खोला है। कहां उनका निवेश हुआ है, इसको लेकर पता लगाया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *