मिरर मीडिया : ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस पूजा सिंघल को आय से अधिक संपत्ति मामले में हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ईडी ने पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में उन्हें गिरफ्तार करने का निर्णय लिया। बता दें की सिंघल को मेडिकल जांच सदर अस्पताल के टीम करेगी। इसके बाद ईडी से कोर्ट में पेश करेगी। यहाँ यह कहना अतिश्योक्ति होगी की ED उसे रिमांड पर लेगी या जेल भेजेगी। हालांकि ईडी ने मनी लौड्रिंग में पूजा सिंघल को दोषी पाया गया है।
इसके इतर उनके पति अभिषेक झा से अब भी पूछताछ जारी है। सूत्रों की माने तो ED के तीखे सवालों में फंसकर आख़िरकार पूजा सिंघल ने कई तरह के राज पर से पर्दा उठा दिया है।