मिरर मीडिया : गुरूवार को ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल की करीब 82.77 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच की है। मनरेगा घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी ने संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा अटैच की गयी संपत्ति में पल्स सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और जमीन के दो प्लॉट शामिल हैं। आपको बता दें कि
गौरतलब है कि पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के 6 महीने के बाद ईडी ने उनसे जुड़े अचल संपत्तियों को अटैच किया है। पूजा सिंघल को 11 मई को ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ 5 जुलाई को अभियोजन शिकायत दर्ज की गई थी।