मिरर मीडिया: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता और राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब को 28 सितंबर को पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह अनिल परब को जारी किया गया दूसरा समन है।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय की ओर से परब को 31 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था,लेकिन उन्होंने एक लोक सेवक और महाराष्ट्र राज्य मंत्री के रूप में कुछ प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए कुछ समय मांगा था। परब के पास मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार में संसदीय मामलों का विभाग भी है।
ज्ञात हो कि, मनी लॉन्ड्रिंग केस में सचिन वाजे के बयान के बाद महाराष्ट्र के गृह विभाग में तबादला पोस्टिंग से जुड़े एक मामले में शिवसेना नेता अनिल परब का नाम सामने आया थाl बर्खास्त सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे ने ईडी की पूछताछ में साफ तौर पर नाम लेते हुए कहा था कि अनिल परब और अनिल देशमुख ने 10 पुलिस उपायुक्त के स्थानांतरण को रोकने के लिए 20 करोड़ रुपये लिए थेl
पूछताछ के दौरान वाजे ने इस बात का भी खुलासा किया था कि अनिल देशमुख के लिए पैसा उनके निजी सचिव और ईडी द्वारा गिरफ्तार आरोपी संजीव पलांडे को दिया गया था जबकि अनिल परब का पैसा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बजरंग खरमाते को दिया गया थाl