मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने पहुंचे हैं – आप विधायक अमानतुल्लाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए किया दावा

KK Sagar
2 Min Read

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने X पर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि उनके घर सोमवार की सुबह ED ने छापा मारा है। विधायक अमानतुल्लाह ने इसकी जानकारी X पर पोस्ट करते हुए दी है। X पर पोस्ट करते हुए आप MLA अमानतुल्लाह खान ने कहा ‘मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं।

वहीं APP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अमानतुल्लाह खान के इस दावे की पुष्टि की है। उन्होंने AAP विधायक के समर्थन में X पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘ED की निर्दयता देखिए। अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा। उनकी सास को कैंसर है। उनका ऑपरेशन हुआ है। इस बीच ED ने उनके घर में सुबह-सुबह धावा बोल दिया। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुडांगर्दी दोनों जारी है।

जिस वक्त अमानतुल्लाह खान के घर ED ने छापेमारी की, उस समय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ED अधिकारी उनके घर के दरवाजे के बाहर खड़े हैं और अमानतुल्लाह खान उन से कह रहे हैं, ‘मैंने आपसे चार दिन का समय मांगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए’. इसपर अधिकारी ने कहा, ‘आपने यह कैसे मान लिया कि हम आपको अरेस्ट करने आए हैं।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....