मिरर मीडिया : झारखंड की राजधानी रांची से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अवैध खनन घोटाला मामले ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुये रांची के अलग-अलग इलाकों में रेड मारी है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम दल-बल के साथ बुधवार को रांची के हरमू इलाके में पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। यहां सीआरपीएफ ने विशेष रूप से मोर्चा संभाल रखा है। जानकारी के अनुसार रांची और बिहार-झारखंड के करीब 17 लोकेशन पर ईडी की रेड जारी है। बताया जा रहा है कि जहां छापेमारी की गयी उस जगह पर पहले प्रेम प्रकाश का ऑफिस चलता था जो काफी दिनों से बंद पड़ा है।
सूत्रों के अनुसार ED की टीम द्वारा करीब 17 लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है, जिसमें तमिलनाडु , बिहार , झारखंड सहित दिल्ली-NCR में रेड चल रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी पंकज मिश्रा से हुई पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को मिले कई इनपुट्स थे, जिसके आधार पर अवैध खनन से जुड़े मसले पर कार्रवाई की जा रही है।
सीबीआई ने राजद के एमएलसी सुनील सिंह, सांसद अशफाक करीमी और सांसद फैयाज अहमद के ठिकानों पर छापेमारी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक नौकरी घोटाले के लिए कथित जमीन, अवैध खनन और वसूली की जांच से जुड़े मामले में दोनों राज्यों में सीबीआई ने ये एक्शन लिया है।
वहीं दूसरी ओर, मधुबनी में राज्य सभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद के आवास पर ईडी की टीम ने सुबह के वक्त छापा मारा। सीआरपीएफ के दर्जनों अधिकारी उनके आवास के बाहर तैनात नजर आए। सूत्रों के मुताबिक सुबह साढ़े छह बजे ईडी की टीम फैयाज अहमद के आवास पर पहुंची और दीवार फांदकर आवास परिसर में दाखिल हुई। आवास के अंदर छापेमारी चल रही है। किसी को भी आवास के करीब जाने नहीं दिया जा रहा है। राजद नेता ने सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का भाजपा पर आरोप लगाया है।
आरजेडी नेताओं के घर सीबीआई की रेड के बाद राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बीजेपी पर हमला बोला उन्होंने कहा, यह कहना बेकार है कि यह ईडी, सीबीआई या इनकम टैक्स की रेड है। ये बीजेपी की रेड है। वे बीजेपी के लिए काम करते हैं। उनका दफ्तर बीजेपी की स्क्रिप्ट से चलता है। आज बिहार में फ्लोर टेस्ट है और यहां क्या हो रहा है? ये सबको पता है।