HomeEDRanchi में IAS मनीष रंजन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के निजी सहायक हरेंद्र...

Ranchi में IAS मनीष रंजन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के निजी सहायक हरेंद्र सिंह सहित कई विभागीय इंजीनियर, कारोबारी के ठिकानों पर ED की रेड

राजधानी रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जल जीवन मिशन में अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के तहत एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में कई प्रमुख व्यक्तियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जिसमें आईएएस अधिकारी मनीष रंजन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के निजी सहायक हरेंद्र सिंह, मंत्री के भाई विनय ठाकुर और विभिन्न विभागों के इंजीनियर शामिल हैं।

बता दें कि जल जीवन मिशन, जो ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था, में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद यह छापेमारी की गई है। ED की यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितता के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

ED जल जीवन मिशन के तहत आवंटित धन का दुरुपयोग किये जाने को लेकर कार्रवाई कर तथ्य जुटाने के लिए छापेमारी कर रही है। साथ ही इसके पीछे कौन से लोग और संगठन शामिल हैं इसकी भी जांच कर रही है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular