अवैध कोयला संचालन की छापेमारी की कड़ी में लगातार दूसरे दिन भी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की झारखंड इकाई की टीम ने निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध कोयला कारोबारी अनिल गोयल के निरसा स्थित तेतुलिया हार्ड कोक प्लांट में छापेमारी की।
Contents
🚓 दोपहर 1 बजे 15 गाड़ियों के काफ़िले के साथ पहुंची ईडी टीम

ईडी की टीम लगभग दोपहर 1 बजे करीब 15 गाड़ियों के साथ प्लांट पहुंची। टीम के पहुंचते ही परिसर में सुरक्षा और गतिविधियों में हलचल बढ़ गई।
🔍 प्लांट के अंदर शुरू हुई कार्रवाई
ईडी की टीम तेतुलिया हार्ड कोक भट्टा पहुंचने के बाद प्लांट परिसर में प्रवेश कर अपनी कार्रवाई शुरू कर चुकी है। छापेमारी के दौरान संबंधित दस्तावेज़ और रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
⏳ कार्रवाई जारी, आधिकारिक जानकारी का इंतजार
फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और इस संबंध में अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

