बुधवार सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की एक टीम ने पूर्वी बर्दवान जिले के सेहराबाजार पंचायत अंतर्गत खेमता गांव में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिन्नार अली के घर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम में 5-6 अधिकारी शामिल थे, जबकि छापेमारी के दौरान सुरक्षा के लिहाज से केंद्रीय सुरक्षा बलों के 10-12 जवानों ने पूरे घर को चारों ओर से घेर लिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जिन्नार अली एक एनजीओ चलाते हैं जो मानव तस्करी रोकने के कार्य से जुड़ा है। इसके अलावा वे एक अखबार के प्रमुख भी बताए जाते हैं।
हालांकि छापेमारी के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। अधिकारी किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए।
गौरतलब है कि जिन्नार अली को कई बार सत्ताधारी पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए देखा गया है। साथ ही उनकी नजदीकियां कई उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारियों और नेताओं से भी रही हैं।

