बिग ब्रेकिंग: झरिया के फर्नीचर व्यवसायी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर ED की छापेमारी, 200 करोड़ के GST घोटाले में जांच तेज

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद/झरिया: झारखंड में बहुचर्चित 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले की जांच में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की। झरिया के फर्नीचर व्यवसायी अमित अग्रवाल के विभिन्न ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक साथ छापेमारी की।

सुबह से ही रांची, जमशेदपुर, धनबाद समेत राज्य के आठ से अधिक स्थानों पर यह छापेमारी चल रही है। धनबाद के जगदंबा फर्नीचर, जो अमित अग्रवाल का प्रतिष्ठान है, वहां भी ईडी की टीम दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अमित अग्रवाल पर करीब 200 करोड़ रुपये के जीएसटी चोरी और आर्थिक अनियमितताओं के गंभीर आरोप हैं।

ईडी की टीम ने झरिया और धनबाद में अमित अग्रवाल के आवासीय और व्यावसायिक परिसरों पर भी दबिश दी है। जांच एजेंसी अब तक इस घोटाले में चार लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है, और अब स्थानीय कारोबारियों पर निगरानी तेज कर दी गई है, जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस घोटाले से जुड़े हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है, और डिजिटल साक्ष्य जुटाने पर भी जोर दिया जा रहा है। घोटाले से संबंधित लेन-देन, फर्जी बिलिंग और शेल कंपनियों की कड़ी को खंगाला जा रहा है।

झारखंड में सामने आया यह अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी घोटाला माना जा रहा है, जिसकी जांच में ईडी के साथ-साथ जीएसटी विभाग और अन्य एजेंसियां भी समन्वय कर रही हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....