मिरर मीडिया : : धनबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बालू कारोबारी के ठिकाने पर ED ने दबिश दी है। खबर के अनुसार बालू कारोबारी बबन सिंह के आवास पर ED ने छापेमारी की है जबकि पुंज सिंह, श्याम बिहारी, बबन सिंह, सुरेंद्र जिंदल सहित अन्य के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। जहाँ ED के हाथ अभीतक क्या कुछ निकला है यह स्पष्ट नहीं हो पाया हाइवे।
जानकारी दे दें कि इससे पहले भी ED द्वारा करीब आधा दर्जन बालू कारोबारी के ठिकानों पर पहले भी दबिश दे चुकी है जहाँ से कई अहम सुराख़ एवं कागजात मिले थें। बता दें कि यह मामला बिहार के औरंगाबाद घाट sसे जुड़ा मामला है जहाँ से पुंज सिंह का कनेक्शन की बात सामने आ रही है।
फिलहाल इस छापेमारी में ED के हाथ क्या कुछ लगता है यह देखने वाली बात होगी। बहरहाल जिस तरह से अवैध बालू का खुलेआम खेल चल रहा था उसपर कहीं ना कहीं ED के छापेमारी से सभी कारोबारियों में हड़कंप जरूर मचा है।