Table of Contents
Jharkhand में ED की दबिश लगातार जारी है। कई नामी गिरामी चेहरे गिरफ्त में आ चुके हैं और विगत दिनों ही विधायिका अम्बा प्रसाद, CO शशिभूषण सिंह सहित अन्य के ठिकानों पर रेड मारी थी जबकि मंगलवार को रांची के बहुचर्चित जमीन घोटाले में एक बार फिर ED ने JMM झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की के बरियातू स्थित आवास के अलावा कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है।
Jharkhand में हुए जमीन घोटाले में अंतु तिर्की का नाम
बता दें कि अंतु तिर्की झामुमो के महानगर अध्यक्ष रहे हैं। वह जमीन के कारोबार से भी जुड़े हैं।
दरअसल ईडी के द्वारा लैंड स्कैम मामले की जांच में अंतु तिर्की का नाम सामने आया था। लैंड स्कैम मामले में ईडी की जांच लगातार जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के साथ साथ रांची के के पूर्व डीसी छवि रंजन भी इस मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
JMM नेता अंतु तिर्की के साथ प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और शेखर कुशवाहा के ठिकानों पर ED की दबिश
वहीं इसी के साथ Jharkhand में अब ED की रडार पर नए नाम भी सामने आए है। रांची में मंगलवार को JMM जेएमएम नेता अंतु तिर्की के साथ प्रियरंजन सहाय विपिन सिंह और शेखर कुशवाहा के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है, बता दें कि JMM नेता अंतु तिर्की सहित अन्य व्यक्तियों का नाम ईडी की जांच में सामने आया है। ED के द्वारा जमीन घोटाले से जुड़े सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद हुई पुछताछ में इन लोगो का नाम सामने आया था।
जमीन से जुड़े पैसों के लेने-देन में अंतू तिर्की का नाम
बताया जाता है कि Jharkhand में जमीन मामले में अंतू तिर्की की भूमिका भी काफी संदिग्ध रही है। जानकारी के अनुसार पैसों के लेने-देन में भी अंतू तिर्की का नाम ईडी को मिला है और उसे लेकर ही ED अंतू तिर्की के ठिकानों को खंगाल रही है। इसके साथ ही प्रियरंजन सहाय का नाम भी ईडी को जांच के दौरान मिला था।
ED की रडार पर प्रियरंजन सहाय और विपिन सिंह
ED को जांच में जमीन से संबंधित कुछ व्हाट्सएप चैट भी मिला था। बात दें कि प्रियरंजन सहाय जमीन और बिल्डिंग से जुड़ा काम करते हैं वहीं विपिन सिंह का भी कंस्ट्रक्शन लाइन से ताल्लुकात है और वो भी जमीन से जुड़े मामले में ED के रडार पर आए है।
ED जमीन से जुड़े मामले में कोलकाता कनेक्शन को खंगालने में जुटी
बता दें कि ED जमीन से जुड़े मामले में कोलकाता कनेक्शन को खंगालने में जुटी हुई हैं और इसी सन्दर्भ में मो• सद्दाम से पूछताछ भी की गई थी जिसमें इन नामों को लेकर जानकारी ईडी को मिली, जिसके बाद ईडी ने इन जगहों पर छापेमारी की है।
इसे भी पढ़े…
- Jamshedpur: दवा दुकानों में छापेमारी, भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां व इंजेक्शन बरामद
- 5वीं और 8वीं में फेल छात्रों को अब नहीं किया जाएगा प्रमोट : केंद्र सरकार ने खत्म किया ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’
- भारत में घुसे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई, कई गिरफ्तार : कई भेजे गए सीमा पार
- Jamshedpur:अवैध तरीके से बेचे जा रहे तंबाकू उत्पाद, औचक छापेमारी, दुकानदारों को सख्त चेतावनी, लगाया जुर्माना
- Jamshedpur:राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक, एलआरडीसी घाटशिला व 9 हल्का कर्मचारी को शो-कॉज, सीओ को निर्देश