Homeराज्यDELHIED ने संजय सिंह के तीन करीबियों को भेजा समन : सामने...

ED ने संजय सिंह के तीन करीबियों को भेजा समन : सामने बैठाकर की जा सकती है पूछताछ

मिरर मीडिया : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से ईडी की पूछताछ जारी है। इस बीच केंद्रीय एजेंसी ने आप नेता के तीन और करीबियों को समन भेजा है। इनमें विवेक त्यागी, सर्वेश मिश्रा और कंवरबीर सिंह शामिल हैं। इन तीनों को आज ही एजेंसी के सामने पेश होना होगा। आरोप है कि इनमें सर्वेश मिश्रा के जरिए संजय सिंह ने एक करोड़ रुपए हासिल की थी। माना जा रहा है कि संजय सिंह को उनके इन तीन करीबियों के सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट के सवाल के बाद आम आदमी पार्टी को आबकारी घोटाला केस में आरोपी बनाए जाने की कवायद चल रही है। इस बीच सर्वेश मिश्रा को समन भेजा जाने पार्टी के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। सर्वेश मिश्रा पार्टी के प्रवक्ता हैं और उन्हें संजय सिंह का करीबी माना जाता है। आरोप है कि उन्होंने आप सांसद के नाम पर एक करोड़ रुपए हासिल किए थे। संजय सिंह अभी पांच दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर हैं। इस बीच पैसे के लेनदेन और अन्य संभावित शामिल लोगों के बारे में पूछताछ होगी। वह 10 अक्टूबर तक ईडी की कस्टडी में होंगे। आबकारी घोटाला केस में नपे संजय सिंह पार्टी के तीसरे नेता हैं।

सूत्रों के मुताबिक ईडी संजय सिंह और दिनेश अरोड़ा को भी आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में ईडी सीडीआर और दूसरे आरोपियों के बयानों को संजय सिंह के सामने रखकर सवाल दागेगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular