भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के एक गंभीर मामले में समन किया है। अजहरुद्दीन पर आरोप है कि उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) में 20 करोड़ रुपये की फंड हेराफेरी की है। इस मामले में फंड के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसके चलते जांच एजेंसियों की नजर उन पर है।
मामला हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े फंड के दुरुपयोग का है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि एसोसिएशन में 20 करोड़ रुपये का गलत इस्तेमाल हुआ। इस हेराफेरी के सिलसिले में अजहरुद्दीन से गुरुवार को ईडी के समक्ष पेश होने की उम्मीद है। पूछताछ के दौरान एजेंसी यह जानने का प्रयास करेगी कि इस फंड का इस्तेमाल कैसे किया गया और किन कारणों से इसे गबन करने के आरोप लगाए गए हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन, जो भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं, पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। हालांकि, इस बार का मामला वित्तीय हेराफेरी से जुड़ा है, जिसने उनकी प्रतिष्ठा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।