झारखण्ड : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से जब्त बीएमडब्ल्यू एसयूवी कार का कनेक्शन राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से जुड़ा है।
ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि जब्त कार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नहीं है। इसका संबंध झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से है। कार का रजिस्ट्रेशन साहू के मानेसर स्थित घर के पते पर है।
जिसके बाद ईडी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू को समन किया है और उन्हें 10 फरवरी को रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
बता दें कि ईडी साहू से हेमंत सोरेन से संबंध और बीएमडब्ल्यू कार से संबंधित सवाल करेगी। चर्चा है कि यह कार धीरज साहू ने हेमंत सोरेन को गिफ्ट में दी थी। हालांकि ईडी द्वारा साहू से पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आएगी।
मालूम हो कि आयकर विभाग ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) में पिछले साल छापेमारी की थी। इस दौरान 351.8 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे।
इसके बाद साहू देशभर में चर्चे में थे। ईडी को संदेह है कि दिल्ली स्थित सीएम आवास से जब्त कार किसी बेनामी तरीके से साहू और हेमंत सोरेन से जुड़ा हुआ है।
इधर जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद से रिमांड पर ईडी की पूछताछ जारी है। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अन्य अचल संपत्तियों के अर्जित करने के मामले में भी पूछताछ शुरू की है।
वहीं,बरियातू की 8.5 एकड़ जमीन को हड़पने की कोशिश मामले में ईडी की पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को भी ईडी मोबाइल का डेटा निकालने के लिए बुलाएगी ताकि इस प्रकरण में कुछ और तथ्य जुटाया जा सके।