Homeरांचीबरहरवा टोल प्लाजा विवाद मामला : बिना जांच किये आलमगीर आलम और...

बरहरवा टोल प्लाजा विवाद मामला : बिना जांच किये आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा को क्लीन चिट देने के आरोपित DSP प्रमोद मिश्रा से आज ED करेगी पूछताछ

मिरर मीडिया : साहिबगंज के बरहरवा टोल प्लाजा विवाद में आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा को 24 घंटे में क्लीन चिट देने के आरोपित डीएसपी प्रमोद मिश्रा को ED ने तलब किया जिसको लेकर आज पूछताछ कर सकती है। बता दें कि पंकज मिश्रा पर आरोप है कि बिना जांच किए मंत्री आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा को 24 घंटे के अंदर ही में क्लीन चिट दे दी गयी।

इस बाबत बरहरवा कांड के आइओ सरफुद्दीन खान से पूछताछ हो चुकी है। पूछताछ में आईओ ने कई अहम खुलासे किए हैं। अब इस मामले में इडी ने डीएसपी प्रमोद मिश्रा से पूछताछ की तैयारी कर ली है। ED ने 12 दिसंबर की सुबह 11 बजे रांची जोनल कार्यालय में प्रमोद मिश्रा को हाजिर होने को कहा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular