HomeEDJharkhand -जमीन घोटाला मामले में शेखर कुशवाहा से 3 दिनों तक ED...

Jharkhand -जमीन घोटाला मामले में शेखर कुशवाहा से 3 दिनों तक ED करेगी पूछताछ

झारखंड के रांची से जमीन घोटाला मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि ED जमीन घोटाला मामले में शेखर कुशवाहा को 13 जून को PMLA कोर्ट में पेश किया था
जहाँ ED ने शेखर से पूछताछ के लिए कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड की मांग की जिसके बाद कोर्ट ने 3 दिनों की रिमांड अवधि को मंजूरी दी है।

विदित हो कि जमीन से जुड़े मामले में ED ने 12 जून को शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया था और अब रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी लिहाजा कई बातें निकलकर सामने आने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में शेखर कुशवाहा के ठिकानों पर ED दो बार छापेमारी कर चुकी है। ED समन भेजकर शेखर को पूछताछ के लाइट कार्यालय बुलाया पर वे उपस्थित नहीं हुए। शेखर पर आरोप है कि गाड़ी मौजा के 4.83 एकड़ जमीन के मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज बनाया था। और इस फर्जीवाड़े में कुशवाहा को सरकारी अधिकारीयों ने सहयोग किया था।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular