खनन विभाग के कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी शुक्रवार को सुबह से जारी है। दो सदस्यीय ईडी टीम पिछले पांच घंटे से विभाग के विभिन्न दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में हो रही है। कुछ दिन पहले अंबा प्रसाद के आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की थी। उनके घर से मिले दस्तावेजों के आधार पर अब जांच की दिशा खनन विभाग तक पहुंची है।
हालांकि, अभी तक ईडी या खनन विभाग की ओर से इस पूरे प्रकरण पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जिले में लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई से हड़कंप का माहौल है।