रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को झारखंड के पाकुड़ में छापेमारी की। ईडी की टीम मौलाना चौक स्थित सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यालय की तलाशी ले रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में हो रही है। हाल ही में इस जांच के दौरान महत्वपूर्ण सबूत और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए गए थे, जिनके आधार पर ईडी ने यह कदम उठाया।
गौरतलब है कि ईडी ने 3 मार्च को एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फज़ी को गिरफ्तार किया था। इसी मामले को लेकर यह छापेमारी की जा रही है।
2009 में हुई थी एसडीपीआई की स्थापना
एसडीपीआई की स्थापना 2009 में हुई थी। इसे पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जोड़ा जाता था, जिसे केंद्र सरकार ने कुछ साल पहले प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि, एसडीपीआई ने हमेशा पीएफआई से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है और खुद को एक स्वतंत्र संगठन बताया है।