ईडी का बड़ा एक्शन: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी विधायक और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापे

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक और कर्मचारी भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को ईडी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक जीबनकृष्ण साहा और उनके कुछ रिश्तेदारों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे।

ईडी की टीमों ने कोलकाता मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिले के कई स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार मुर्शिदाबाद के बुरवान विधानसभा क्षेत्र से विधायक जीबनकृष्ण साहा के आवास पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत छापा मारा गया, हालांकि वह घर पर नहीं मिले। ईडी की टीम के साथ केंद्रीय बल के जवान भी मौजूद थे।

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। जांच अधिकारियों ने विधायक के ससुराल (मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज) और बीरभूम में उनकी मौसी माया साहा (जो टीएमसी पार्षद भी हैं) के आवास पर भी तलाशी ली। इसके अलावा मुर्शिदाबाद के महिषग्राम में बैंक कर्मचारी राजेश घोष के आवास पर भी छापा मारा गया।

गौरतलब है कि जीबनकृष्ण साहा को 2023 में इस घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था। ईडी का यह मामला सीबीआई की प्राथमिकी पर आधारित है, जिसे कलकत्ता हाई कोर्ट ने समूह सी और डी कर्मचारियों, 9वीं से 12वीं कक्षा के सहायक शिक्षकों और प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए दर्ज करने का निर्देश दिया था।

Share This Article