HomeEDED का बड़ा खुलासा : आलमगीर आलम के OSD संजीव की पत्नी...

ED का बड़ा खुलासा : आलमगीर आलम के OSD संजीव की पत्नी रीता के नाम भी संपत्ति का ट्रांजेक्शन : पूछताछ जारी

ED द्वारा की जा रही कार्रवाई में बड़ा ख़ुलासा हुआ है। Jharkhand के राँची से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ Jharkhand के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव के नौकर के यहाँ से करोड़ों रूपये मिलने के बाद दोनों को ED ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं ED की जांच की आंच अब झारखण्ड मंत्रालय तक जा पहुंची है। जहाँ ED ने कार्यालय में जांच की। वहीं अब मनी लॉन्डिरिंग से जुड़ा यह पूरे मामले पर ED ने आरोपी की पत्नी संजीव लाल से भी पूछताछ की है।

बता दें कि संजीव लाल और जहांगीर दोनों ही ED की रिमांड पर है जिसका आज दूसरा दिन है। जहाँ दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। वहीं अब संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से भी पूछताछ की जा रही है। रीता के नाम पर संपत्ति का ट्रांजेक्शन हुआ है जिसका खुलासा ED ने किया है। पूछताछ में कई अहम राज खुल सकते हैं।

गौरतलब है कि Jharkhand में विगत दिनों ED द्वारा की जा रही कार्रवाई की आंच अब झारखंड मंत्रालय तक पहुँच गई है। मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के नौकर के यहाँ मिले करोड़ों रूपये के बाद लगातार ED जांच को आगे बढ़ा रही है यह पहली दफा है ज़ब ED की टीम Jharkhand मंत्रालय छापा मारने पहुंची है। वहीं अब दोनों से पूछताछ के साथ संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से भी पूछताछ कर रही है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular