झारखंड के रांची से जमीन कारोबारी कमलेश से जुड़े मामले में बड़ी खबर है जहाँ मंगलवार को जमीन कारोबारी कमलेश से ED की पूछताछ जारी है। बता दें कि कोर्ट ने कमलेश की रिमांड अवधि 5 दिनों के लिए बढ़ा दी थी जिसके बाद आज फिर कमलेश से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार कांके CO और कमलेश को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि रांची के कांके में हुए जमीन घोटाले में ED की जांच लगातार जारी है इसी से जुड़े मामले में ED ने कमलेश को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ED ने कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की थी जहाँ से ED को करोड़ों रूपये के साथ 100 कारतूस भी बरामद किये गए थे। वहीं कमलेश फरार होने में सफल रहा जिसके बाद ED ने कई दफ़ा समन भी जारी किया था और अब उसकी गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ किया जा रहा है।
कमलेश पर कांके अंचल के जमीनों से जुड़े दस्तावेजों में फर्जीवाड़े का आरोप है। बता दें कि कोर्ट के समक्ष कमलेश को प्रस्तुत किये जाने के बाद ED को पांच दिनों की रिमांड मिली थी इस दौरान कमलेश से ED को कई सवालों के जवाब भी मिले थे। वहीं रिमांड ख़त्म होने के बाद जब दोबारा कोर्ट में प्रस्तुत किया गया तब फिर से ED को 5 दिनों की रिमांड मिल गई।