HomeUncategorizedDHANBAD में ED की दबिश : बालू कारोबारी पुंज सिंह और उनके...

DHANBAD में ED की दबिश : बालू कारोबारी पुंज सिंह और उनके रिश्तेदार के झरिया, धनबाद आवास में चल रही है छापेमारी

Content…

  • बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों को खंगाल रही है ED की टीम
  • पुंज सिंह पर बिहार में 400 करोड़ के बालू घोटाले का है आरोप

DHANBAD : ED की ताबड़तोड़ छापेमारी : RAID करने धनबाद झरिया पहुंची ED की टीम झरिया

𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : झारखंड के कई जगहों पर लगातार ED द्वारा रेड RAID किया जा रहा है विगत दिनों में कांगेस विधायक अंबा प्रसाद के कई ठिकानों पर ED ने RAID की है जहाँ लाखों रूपये नगद के साथ कई दस्तावेज बरामद किये है। वहीं गोविंदपुर CO शशिभूषण सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी में नगद समेत जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं।

इसी क्रम में शनिवार की सुबह से ही DHANBAD धनबाद में ED की टीम ने 2 स्थानों पर दबिश दी है जिसमें झरिया के हेटली बाँध स्थित पुंज सिंह के आवास और मेमको मोड़ के आवास पर टीम ने सुबह-सुबह दस्तक दी है।

ED की टीम छापेमारी करते हुए
ED की टीम छापेमारी करते हुए

बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों को खंगाल रही है ED की टीम

बता दें कि बिहार के बालू घोटाले में जांच को लेकर शनिवार को टीम धनबाद पहुंची है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ED की टीम बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों को खंगाल रही है। पुंज सिंह के झरिया और धनबाद आवास दोनों स्थलों पर टीम पहुंची हुई है।

ED की टीम,, आवास पर ताला बंद
ED की टीम,, आवास पर ताला बंद

पुंज सिंह पर बिहार में 400 करोड़ के बालू घोटाले का है आरोप

अहले सुबह से ED ईडी की टीम धनबाद के मेमको मोड़ कासा सोसाइटी स्थित आवास और झरिया हेटलिबांध स्थित उनके भाई सतेन्द्र सिंह के आवास पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी में CISF के जवान तैनात है किसी को बाहर आने या जाने की इजाजत नहीं है। टीम को कुछ अहम दस्तावेज हांथ लगने की भी सूचना मिल रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है
बता दे की पुंज सिंह पर बिहार में 400 करोड़ के बालू घोटाले का आरोप है जिसमे ED ईडी ने पहले भी पुंज सिंह और इनके करीबियों के यहां छापेमारी की है। इस मामले में कुछ लोगो को गिरफ्तार भी किया गया था।

अपडेट जारी……

ये भी पढ़े…..

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular