मिरर मीडिया : सुविधाओं के आभाव में आक्रोषित गोल्फ ग्राउंड में रुके चालको और सह चालकों को राहत मिली है। दरअसल पंचायत चुनाव को लेकर गोल्फ ग्राऊंड में वाहनो को रखा गया है पर यहाँ सुविधाएं नदारद थी। मिरर मीडिया ने प्रमुखता से चालकों और सह चालकों की परेशानियों को दिखाया जिसका असर अब धरातल पर भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें की यहाँ शौचालय और पानी की की व्यवस्था को दुरूस्त कर दी गई है। यानी शौचालय का उपयोग करने पर अब पैसे नहीं देने होंगे।
https://youtu.be/8aZoc-lulx4
हमारे मिरर मीडिया की टीम इस बाबत फिर गोल्फ ग्राउंड में चालकों से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा की पानी और शौचालय की व्यवस्था तो हो गई है पर टेंट और स्वास्थ्य को लेकर एक एम्बुलेंस एवं मेडिकल की भी सुविधा होनी चाहिए साथ ही गुजारा भत्ता पर भी जिला प्रशासन और सरकार को ध्यान देना चाहिए या ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे कम खर्च कर वे भोजन ग्रहण कर सके।