जमशेदपुर में ईद उल मिलाद की तैयारी पूरी : ड्रोन से होगी निगरानी, असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : ईद उल मिलाद के अवसर पर शहर में निकलने वाले जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन व विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारियों, आवश्यक सेवा प्रदाताओं के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में आवश्यक नागरिक सुविधाएं, आवश्यकतानुरूप बेरिकेडिंग के लिए नगर निकायों, जुलूस की निगरानी और असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि नागरिक सुविधा जैसे पेयजल, बिजली, साफ-सफाई आदि की समस्या का संज्ञान लेते हुए नगर निकाय प्रशासन यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। अंचल अधिकारी-थाना प्रभारी संबंधित आयोजन समिति के साथ थाना स्तर पर बैठक कर जिला प्रशासन की भावनाओं से अवगत करायें। एहतियातन कदम उठाते हुए संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें, मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की पर्याप्त नियुक्ति के साथ-साथ सीसीटीवी, ड्रोन आदि से भी मॉनिटरिंग करें। निर्धारित रूट में ही जुलूस निकालें, इसमें किसी भी तरह से डायवर्जन की अनुमति नहीं होगी।

असामाजिक तत्वों के कृत्य से किसी की धार्मिक आस्था व भावनायें आहत नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखें। सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखें। उन्होने कहा कि जिले में सभी त्यौहार सोहार्द्रपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसमें सभी नागरिकों, प्रबुद्धजनों और समाज की नुमाइंदगी करने वाले लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कोई भी त्योहार या जुलूस इस तरह मनायें या निकालें कि हमारा जिला दूसरे जिलों के लिए मिसाल बनें। प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी इस जिले की अच्छी छवि है।

रूरल व सिटी एसपी ने कहा कि जुलूस के रूट का सीसीटीवी ड्रोन से निगरानी के साथ साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी, अतिरिक्त बल के प्रतनियुक्ति की भी अगर आवश्यकता होगी तो जरूरी कदम उठाये जाएंगे। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि डीजे संचालकों से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायें। जुलूस मार्ग को सभी थाना प्रभारी सर्विलांस में रखें।

Share This Article