धनबाद मंडल के डी के पांडेय को कार्यकारिणी सदस्य एवं ओ पी शर्मा को एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी का मिला पद
ईसीआरकेयू के आठ प्रतिनिधियों को एआईआरएफ में जगह मिलने पर खुशी की लहर
धनबाद मंडल से डी के पांडेय को कार्यकारिणी समिति सदस्य और ओ पी शर्मा को फेडरेशन के जोनल सचिव का जिम्मेदारी
मिरर मीडिया : उज्जैन में 11-12 अप्रैल को सम्पन्न हुए एआईआरएफ के 97 वें वार्षिक सम्मेलन में नये पदाधिकारियों का चुनाव हुआ।जिसमे अध्यक्ष के लिए डॉ एन कन्हैया, महामंत्री पद पर शिव गोपाल मिश्रा और कोषाध्यक्ष पद पर एस शंकर राव चुने गए। इसमें ईसीआरकेयू के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

ईसीआरकेयू के महामंत्री कॉम एस एन पी श्रीवास्तव को फेडरेशन के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया है। फेडरेशन की कार्यकारिणी समिति के सदस्य पद पर डी के पांडेय,एस एस डी मिश्रा, एस सी त्रिवेदी,के के मिश्रा, मिथिलेश कुमार तथा मनीष कुमार निर्वाचित किए गए हैं,जबकि ईसीआरकेयू के केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा जोनल सेक्रेटरी पद पर चुने गए।

आपको बता दें कि चुने गए प्रतिनिधियों में धनबाद मंडल के डी के पांडेय को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में और ओ पी शर्मा को एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। एआईआरएफ के इस नई कमिटी गठन के बाद आज ईसीआरकेयू के शाखा दो हिल कॉलोनी स्थित कार्यालय में एक विशेष बैठक बुलाई गई।

जिसमें ईसीआरकेयू के आठों प्रतिनिधियों को एआईआरएफ में महत्वपूर्ण जगह मिलने पर खुशी जाहिर किया गया। इस अवसर पर शाखा पदाधिकारियों, युवा समिति के सदस्यों और उपस्थित रेलकर्मियों द्वारा नवनिर्वाचित नेतृत्वगण को बधाई दी गई। बुधवार को आयोजित शाखा की इस बैठक में टी के साहू,ए के दा,एन के खवास, आर के प्रसाद,परमेश्वर कुमार,सुदर्शन कुमार महतो, संदीप खामारु, मुकेश कुमार, शंभू नाथ और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।

