HomeELECTIONElection 2024 :होम वोटिंग के मतदाताओं के लिए 14 मई से पोस्टल...

Election 2024 :होम वोटिंग के मतदाताओं के लिए 14 मई से पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया होगी शुरू, निर्देश

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: Loksabha Election 2024 : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पोलिंग पार्टी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, होमगार्ड तथा जिले के पदाधिकारी व कर्मी व आवश्यक सेवाओं के मतदाता समेत होम वोटिंग के मतदाता के लिए 14 मई से पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा समाहरणालय सभागार में सभी एआरओ, कोषांगों के वरीय तथा प्रभारी पदाधिकारी के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकरी ने पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र के रूप में चिन्हित को-ऑपरेटिव कॉलेज, एसडीओ कार्यालय धालभूम, आईटीडीए कार्यालय, पर्यटक सूचना केन्द्र में मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, होम वोटिंग पोलिंग पार्टी के लिए वाहनों की टैगिंग आदि की विस्तार से समीक्षा कर संबंधित एईआरओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। चुनाव ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों, कर्मियों, पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए जिला मुख्यालय में अवस्थित जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज, एसडीओ कार्यालय धालभूम, पर्यटक सूचना केन्द्र(निबंधन कार्यालय के बगल में) और आईटीडीए कार्यालय को पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र व मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है ।

कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के बहुउद्देशीय परीक्षा हॉल में 44-बहरागोडा, 45-घाटशिला (अ.ज.जा.), 46-पोटका (अ.ज.जा.) 47-जुगसलाई (अ.जा.) निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी 14-18 मई 2024 तक मतदान करेंगे। कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के साइंस ब्लॉक (लैब-1) में 48- जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी 14-18 मई 2024 तक मतदान करेंगे। वहीं कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के साइंस ब्लॉक (लैब-3) में 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी 14-18 मई 2024 तक मतदान करेंगे।

पर्यटक सूचना केन्द्र में 9-जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, होमगार्ड 14-18 मई तक पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के बहुउद्देशीय परीक्षा हॉल में 9-जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के वैसे पदाधिकारी व कर्मी जो चुनाव ड्यूटी में है लेकिन मतदान कर्मी के रूप में चिन्हित नहीं हैं, वे सभी 14-18 मई तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

आवश्यक सेवाओं जैसे चुनाव आयोग के मुताबिक फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई), इंडियन रेलवे, प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो, बिजली विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, दमकल विभाग, बीएसएनएल तथा वे मीडिया कर्मी, जिनका राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान की कवरेज के लिए पहचान पत्र बनाया है, वे 20-22 मई तक आईटीडीए कार्यालय सभागार में पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे।

सभी छह विधानसभा क्षेत्र के 85+ आयु व कम से कम 40 फीसदी दिव्यांगता वाले मतदाताओं को प्रथम चरण में 14-19 मई तक व दूसरे चरण में 21-22 तक होम वोटिंग माध्यम से पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराया जाएगा। मतदान कर्मी मतदाताओं के घर जाकर मतदान करायेंगे। इसके अलावे मतदान के दिन बूथों पर चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार उक्त मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने के लिए वाहन की सुविधा, व्हील चेयर, वॉलंटियर की मदद, रैम्प, बैलेट पेपर में ब्रेल लिपी, साइनेज की विशेष सुविधा दी जाएगी।

Most Popular