बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। जैसे-जैसे 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान की तारीख़ नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार में गर्मी बढ़ती जा रही है।
राज्य भर में एनडीए और महागठबंधन के दिग्गज नेता लगातार जनसभाओं और रोड शो के ज़रिए मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता बिहार के विभिन्न जिलों में चुनावी रैलियां करेंगे।
दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, वहां पर मुकाबला और भी रोचक और कड़ा माना जा रहा है। दोनों गठबंधन लगातार विकास, रोजगार और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर एक-दूसरे को घेर रहे हैं।
दिन भर चल रही रैलियों, जनसभाओं और रोड शो के बीच बिहार की राजनीति में जोश और जुबानी जंग दोनों चरम पर हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस चरण में प्रचार की रफ्तार से यह साफ है कि हर दल जीत का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहता।

