बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने किया ऐलान, 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग

Upendra Kr. Pandey
2 Min Read

मिरर मीडिया : बिहार की चुनावी राजनीति के लिए बड़ी खबर हैl चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी हैl दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर के तारापुर सीट पर उपचुनाव होना हैl निर्वाचन आयोग ने शेड्यूल जारी करते हुए बताया की 1 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगीl

8 अक्टूबर तक नामांकन कराने की आखिरी तारीख होगी, जबकि 13 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैंl चुनाव आयोग की ओर से जारी जारी निर्देश में कहा गया है कि, इन दोनों सीटों के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि 2 नवंबर को मतगणना होगी l

गौरतलब है कि, कुशेश्वरस्थान से JDU नेता शशि भूषण हजारी का निधन हो गया थाl जिस वजह से यह सीट खाली हैl वहीं, मुंगेर के तारापुर सीट से विधायक मेवालाल चौधरी का भी निधन हो गया हैl जिस वजह से ये सीट खाली हैl कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर JDU का कब्जा भी थाl

आपको बता दें कि, इससे पहले 30 सितंबर को कोलकाता की भबानीपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव हो रहा हैl यह चुनाव बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए महत्वपूर्ण हैl

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *