मिरर मीडिया : आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग ने कुछ पाबंदियों में ढील के साथ 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। ज्ञात रहे की चुनाव आयोग ने 22 जनवरी को फिजिकल रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ाते हुए रोड शो, पद-यात्रा, किसी भी रैली और जुलूस पर प्रतिबन्ध लगा दिया था।
चुनाव आयोग के मुताबिक, खुले स्थान पर आयोजित सभा में 1000 लोग शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इनडोर मीटिंग में 500 लोग शामिल हो सकते हैं। वहीं डोर-टू-डोर कैंपेन में भी ढील दी गई है। अब 20 लोग घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे। बता दें कि आज केंद्रीय चुनाव आयोग रैलियों और रोड शो के ऊपर प्रतिबंध के मसले पर वर्चुअली समीक्षा बैठक की। चुनाव वाले राज्यों- यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी और स्वास्थ्य सचिव बैठक में शामिल हुए थे।