रांची: निर्वाचन आयोग ने रविवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंप दी। राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के प्रधान सचिव अरविंद आनंद और झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार मौजूद थे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी राज्यपाल को नई सरकार के गठन का दावा पेश किया। उन्होंने गठबंधन सरकार बनाने के लिए अपने पास पर्याप्त बहुमत होने का भरोसा दिलाया।
28 नवंबर को शपथ ग्रहण
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को आयोजित होगा। उम्मीद है कि इस समारोह में राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र के कई प्रमुख नेता और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
राज्यपाल द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों की सूची प्राप्त करने के बाद अब झारखंड में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया ने औपचारिक रूप से गति पकड़ ली है। इस सरकार से राज्य के विकास और जनहितकारी योजनाओं पर तेजी से काम करने की उम्मीद की जा रही है।