चुनाव आयोग की टीम पटना में
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की पूरी टीम पटना पहुंची है। आयोग की टीम दो दिनों तक राज्य में चुनावी व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी।
राजनीतिक दलों से मुलाकात
टीम आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके सुझावों पर विचार-विमर्श करेगी और इसके साथ ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगी।
शनिवार को बड़ी बैठक
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, राजनीतिक दलों के साथ बैठक शनिवार को होटल ताज, पटना में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी।
पटना में स्वागत
पटना पहुंचने पर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी का स्वागत किया।
चुनाव तिथि का एलान संभव
चुनाव आयोग की टीम राज्य की तैयारियों की समीक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली लौटकर चुनाव की तारीखों का एलान कर सकती है।
आयोग का अनुरोध
निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वे बैठक में अपने प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें और इसकी सूचना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं।
किन-किन दलों को बुलाया गया
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय की ओर से जारी पत्र के अनुसार, बैठक में AAP, BSP, BJP, CPI (M), INC, NPP, JDU, RLJP, LJP (रामविलास), RJD, RLSP और CPI (ML) लिबरेशन जैसे दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

