दोहरी वोटिंग के आरोप पर चुनाव आयोग का राहुल गांधी को नोटिस, दस्तावेज़ पेश करने या माफी मांगने की चेतावनी

KK Sagar
2 Min Read

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हालिया आरोपों पर चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर 7 अगस्त को दिल्ली में हुई उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों के समर्थन में प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा है।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि कर्नाटक की एक महिला, शकुन रानी, ने चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के मुताबिक दो बार वोट डाला। उन्होंने इसके समर्थन में कुछ दस्तावेज भी दिखाए थे, जिन्हें उन्होंने चुनाव आयोग का डेटा बताया।

नोटिस में कहा गया है कि जांच के दौरान शकुन रानी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने सिर्फ एक बार मतदान किया, दो बार नहीं। साथ ही, शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि राहुल गांधी द्वारा दिखाया गया ‘टिक’ लगा दस्तावेज पोलिंग ऑफिसर द्वारा जारी नहीं किया गया था।

मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी से कहा है कि वे तुरंत वह सभी दस्तावेज उपलब्ध कराएं, जिनके आधार पर उन्होंने दोहरी वोटिंग का आरोप लगाया, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।

चुनाव आयोग ने अपना सख्त रुख दोहराते हुए कहा है कि राहुल गांधी या तो समय रहते इस मामले में एक घोषणा पत्र (Declaration) जारी करें और सच्चाई स्पष्ट करें, या फिर अपने आरोपों के लिए देश से माफी मांगें

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को लेकर देश में राजनीतिक बहस तेज है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....