पश्चिम बंगाल के BLOs पर चुनाव आयोग सख्त, कार्यभार नहीं संभालने वालों पर गिरेगी गाज – आज दोपहर 12 बजे तक अल्टीमेटम

KK Sagar
2 Min Read

12 बजे तक रिपोर्ट नहीं करने वाले BLOs पर होगी कार्रवाई

पश्चिम बंगाल के BLOs (Booth Level Officers) पर भारतीय चुनाव आयोग (ECI) सख्त रुख अपना लिया है। आयोग ने कहा है कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया का सुचारू रूप से पूरा होना पूरी तरह BLOs की सक्रियता पर निर्भर करता है।
आयोग ने साफ निर्देश दिया है कि जो BLO आज दोपहर 12 बजे तक अपना कार्यभार नहीं संभालेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को निलंबित भी किया जा सकता है।


वोटर रोल संशोधन में पारदर्शिता पर जोर

पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के SIR (Special Intensive Revision) को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए चुनाव आयोग ने कई कदम उठाए हैं। इस प्रक्रिया के दौरान लोगों की शंकाओं को दूर करने और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से इलेक्शन कमीशन (EC) ने विशेष वोटर हेल्पलाइन 1950 शुरू की है।


हेल्पलाइन 1950 पर मिलेंगी सभी जानकारी

चुनाव आयोग ने बताया है कि अब नागरिक वोटर रोल से जुड़े सवाल पूछने, फीडबैक देने और शिकायत दर्ज करने के लिए राज्य और ज़िला स्तर की सेवाओं के साथ 1950 हेल्पलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आयोग ने सभी योग्य मतदाताओं से अपील की है कि वे इस हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से जानकारी लें और अपनी शिकायतें दर्ज करें


चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की पहल

चुनाव आयोग ने कहा है कि यह कदम एक ट्रांसपेरेंट और सहभागी चुनावी प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के उसके संकल्प को दर्शाता है। आयोग ने स्पष्ट किया कि हर मतदाता को सही जानकारी देना और प्रक्रिया में विश्वास कायम रखना उसकी प्राथमिकता है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....