भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद को लेकर चुनाव आयोग ने औपचारिक घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रक्रिया 7 अगस्त 2025 से शुरू होगी और मतदान, यदि आवश्यक हुआ, तो 9 सितंबर 2025 को होगा, उसी दिन मतगणना कर परिणाम की घोषणा भी की जाएगी।
चुनाव कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है:
चुनाव अधिसूचना जारी होने की तिथि: 7 अगस्त 2025 (गुरुवार)
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 21 अगस्त 2025 (गुरुवार)
नामांकन पत्रों की जांच: 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार)
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2025 (सोमवार)
मतदान तिथि (यदि आवश्यक हो): 9 सितंबर 2025 (मंगलवार)
मतदान समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
परिणाम की घोषणा: 9 सितंबर 2025 को ही
चुनाव आयोग ने इस चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। निर्वाचक मंडल में लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 240 सदस्य शामिल हैं, यानी कुल 782 सांसदों के मत से उपराष्ट्रपति का चयन होगा। राजग (NDA) के पास 422 सदस्यों के साथ स्पष्ट बहुमत है, जो इस चुनाव को उनके पक्ष में झुका सकता है।
ध्यान रहे, यह चुनाव ऐसे समय हो रहा है जब पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे 22 जुलाई से यह पद रिक्त हो गया है। अब सभी की नजरें नए उम्मीदवारों और 9 सितंबर के चुनाव परिणाम पर टिकी हैं।