डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत मंगलवार को धनबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों – 38-सिंदरी, 39-निरसा, 40-धनबाद, 41-झरिया, 42-टुंडी और 43-बाघमारा – के मतदान कर्मियों की नियुक्ति हेतु विधानसभावार द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। यह प्रक्रिया धनबाद समाहरणालय स्थित एन०आई०सी० कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) शामिल रहे।
मतदान कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता
इस द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया का उद्देश्य विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मियों की निष्पक्ष नियुक्ति सुनिश्चित करना था। रेंडमाइजेशन से नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की गई, ताकि सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू मतदान कार्य संपन्न हो सके।
चुनाव सुरक्षा और पारदर्शिता पर विशेष जोर
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखी जाए। उपायुक्त ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।