विद्युत अभियंता सुबह 6 से रात 10 बजे तक सब स्टेशन में करेंगे निरीक्षण

Anupam Kumar
1 Min Read

जमशेदपुर। झारखंड बिजली वितरण निगम के जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुब्रत बनर्जी ने सर्कुलर जारी कर निर्देश दिया है कि सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक सभी सहायक और कनीय अभियंता अपने अपने क्षेत्र के सब स्टेशनों पर मौजूद रहेंगे। निरीक्षण के दौरान यदि कोई सहायक विद्युत अभियंता या कनीय अभियंता गायब मिलते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जारी सर्कुलर में कहा गया है कि किसी भी 11 केवी फीडर का शट्डाउन बिना सहायक विद्युत अभियंता एवं 33 केवी फीडर का शट्डाउन बिना विद्युत कार्यपालक अभियंता के अनुमति का नहीं लिया जाएगा। इसके लिए सहायक विद्युत अभियंता अपने-अपने सबस्टेशन में उचित निर्देश जारी करेंगे। सबस्टेशन में लगे हुए सभी पावर ट्रांसफॉर्मर के रखरखाव पर विशेष ध्यान रखा जाए। सभी पावर ट्रांसफरमरों में आयल लेवल पर्याप्त होना चाहिए। पावर ट्रांसफ्रॉर्मर में लगे हुए आयल का तापमान मीटर व क्वॉयल का तापमान का रीडिंग नियमित तौर पर निगरानी की जाए। प्रत्येक पावर ट्रांसफरमर में अर्थिंग का नियमित वाटरिंग किया जाय ताकि ट्रांसफॉर्मर की सुरक्षा हो सके। वर्तमान में गर्मी के साथ-साथ बीच-बीच में बादल गरजने एवं वर्षा होने की भी संभावना होती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *