जमशेदपुर : बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रविवार को भी बिजली बिल जमा लेने की व्यवस्था की है। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर अंतर्गत सभी 10 एटीपी केंद्र रविवार को भी बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के लिए खुले रहेंगे। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि राजस्व संबंधी सभी कार्य अन्य कार्य दिवसों की तरह जारी रहेंगे। यह उन व्यक्तियों की सुविधा के लिए है जो कार्य दिवसों में किसी कारणवश आने में असमर्थ हैं। विभागीय स्तर पर बिल जमा करने के लिए ऐसी व्यवस्था समय-समय पर की जाती है।

