जमशेदपुर : सोमवार को एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी। सिदगोड़ा के रोड नंबर 16 में बदमाशों ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कलेक्शन एजेंट से 9 लाख रुपए लूट लिए। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिस आदमी के साथ लूट हुई है वो पेशे से कलेक्शन एजेंट है। जानकारी देते हुए कलेक्शन एजेंट जितेंद्र पात्रों ने बताया कि वह बिजली बिल कलेक्शन कर रुपये जमा करने बैंक जा रहा था। तभी सिदगोड़ा रोड नंबर 16 के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से वह गिर गया और उसे चोट भी आयी। इस दौरान रुपए से भरा बैग गिर गया जिसे अपराधी लेकर चलते बने। जिसके बाद कलेक्शन एजेंट ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं घायल कलेक्शन एजेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां विभागीय अधिकारियों ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली। बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही अपराधियों ने परसुडीह में भी कलेक्शन एजेंट से 4 लाख 80 हज़ार की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
बिजली विभाग के कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े 9 लाख की लूट, मचा हड़कंप

Leave a comment