हजारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के बरकनगांगो गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में हाथियों के झुंड ने एक मजदूर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान गिरिडीह जिले के जोधपुर गांव निवासी सुखलाल मरांडी के रूप में की गई है, जो मजदूरी के सिलसिले में बरकट्ठा आए हुए थे।
जानकारी के अनुसार, काम खत्म करने के बाद जब सुखलाल घर लौट रहे थे, तभी जंगल की ओर से आए हाथियों के एक झुंड ने अचानक पीछे से उन पर हमला कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई नई घटना नहीं है। पिछले 9-10 वर्षों से बरकनगांगो पंचायत क्षेत्र हाथियों के आतंक से जूझ रहा है। दो वर्ष पूर्व भी इसी इलाके में हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की जान जा चुकी है। हाथियों के झुंड ने कई बार फसलें, घर, पेड़-पौधे और अनाज को भारी नुकसान पहुंचाया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। उनका कहना है कि यदि समय रहते हाथियों को नियंत्रित करने के उपाय किए जाते, तो आज एक और जान न जाती।
ग्रामीणों ने मांग की है कि हाथियों को इस क्षेत्र से हटाने के लिए स्थायी और प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि आगे ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और लोग भयमुक्त होकर जीवन व्यतीत कर सकें।