जमशेदपुर : शनिवार की अहले सुबह रामलाल नामक हाथी ने चाकुलिया के एफसीआई गोदाम जमकर उत्पात मचाया। चावल खाने के लिए हाथी ने गोदाम के मुख्य गेट को तोड़कर गोदाम में प्रवेश किया और दो नंबर गोदाम का ए ब्लॉक के शटर को तोड़कर उसमें रखे करीब 3 बोरी चावल खाकर और पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया। हाथी ने गोदाम के समीप करीब 20 फीट चार दिवारी को तोड़ दिया। हाथी करीब एक घंटे तक उत्पात मचाता रहा। मौके पर वन विभाग की क्युआरटी टीम पहुुंच कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया। गोदाम के संचालक सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि हाथी गोदाम का मुख्य गेट तोड़ कर गोदाम में प्रवेश किया और गोदाम के शटर को तोड़कर गोदाम में रखे चावल को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया। बता दें कि इससे पहले भी रामलाल तीन बार एफसीआई गोदाम में घुसकर उत्पात मचा चुका है।