डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। मस्क का कहना है कि EVM के माध्यम से चुनाव में धांधली की संभावना होती है और उन्होंने मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग की। मस्क, जो खुद तकनीक से जुड़े हैं, का मानना है कि कंप्यूटर प्रोग्राम पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता, क्योंकि इन्हें हैक करना आसान है।
पेंसिल्वेनिया टाउन हॉल में दिया बयान
एक समाचार रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने पेंसिल्वेनिया के एक टाउन हॉल में डोमिनियन कंपनी की वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। मस्क ने अपने संबोधन में कहा कि इन मशीनों का इस्तेमाल फिलाडेल्फिया और एरिजोना के मैरिकोपा काउंटी में किया गया, जहां रिपब्लिकन उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने इसे संयोग नहीं माना और कहा कि देशभर में मतपत्रों के माध्यम से चुनाव होने चाहिए और मतों की गिनती हाथ से होनी चाहिए।
फॉक्स न्यूज और डोमिनियन विवाद का जिक्र
मस्क ने जिस डोमिनियन कंपनी का जिक्र किया, उस पर पिछले साल फॉक्स न्यूज ने वोटों में हेराफेरी का आरोप लगाया था। हालांकि, बाद में कंपनी ने फॉक्स न्यूज पर मानहानि का मुकदमा किया, जो 787 मिलियन अमेरिकी डॉलर के समझौते के साथ खत्म हुआ।
डोमिनियन का जवाब
मस्क के आरोपों के बाद डोमिनियन कंपनी के प्रवक्ता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि डोमिनियन फिलाडेल्फिया काउंटी में अपनी सेवाएं नहीं देती है और उनकी मतदान प्रणाली पहले से ही मतदाता द्वारा सत्यापित कागजी मतपत्रों पर आधारित है। प्रवक्ता ने कहा कि कागजी मतपत्रों की हाथ से गिनती और ऑडिट कई बार साबित कर चुके हैं कि डोमिनियन की मशीनें सटीक परिणाम देती हैं।
चुनाव के दावों पर डोमिनियन की नजर
डोमिनियन कंपनी ने जनता से अपील की कि वे सत्यापित और विश्वसनीय स्रोतों से आने वाली सूचनाओं पर ही भरोसा करें। कंपनी ने कहा कि वह 2024 के चुनाव से जुड़े दावों पर बारीकी से नजर रख रही है और लोगों को सही जानकारी के प्रति जागरूक कर रही है।
ट्रंप के समर्थन में मस्क
2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क खुले तौर पर रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं। मस्क लगातार ट्रंप के समर्थन में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। हाल ही में मस्क ने कहा था कि अगर ट्रंप चुनाव हारते हैं तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा। मस्क ने इसी साल ट्रंप की राजनीतिक समिति को 75 मिलियन डॉलर का दान भी दिया था।